• Hindi News
  • Career
  • Registration For NEET UG 2023 Can Start From This Week, Exam Will Be Held On May 7

​NEET UG 2023:नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन इसी सप्ताह से हो सकते हैं शुरू, 7 मई को होगी एग्जाम

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट -अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) परीक्षा की तारीखें पहले ही जारी कर दी थीं। अब इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, नीट यूजी 2023 परीक्षा 07 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इसी सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं क्लास में 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है। नीट यूजी सिलेबस में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सहित तीन मेन सब्जेक्ट शामिल हैं।

एज लिमिट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए

रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

  • स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन लिंक NEET UG 2023 पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल बनाएं और फिर लॉग इन करें।
  • स्टेप 4: आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्टेप 5: फीस का भुगतान करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।