आईआईटी गुवाहाटी अगले सप्ताह ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर (Joint Admissions Test for Masters, JAM exam 2023) रिजल्ट की घोषणा करेगा। ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, ये रिजल्ट 22 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा।
12 फरवरी को हुई थी परीक्षा
आईआईटी गुवाहाटी ने 12 फरवरी, 2023 को IIT JAM परीक्षा 2023 आयोजित की थी। यह परीक्षा सात विषयों - जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, Geology, गणितीय सांख्यिकी, गणित और भौतिकी के लिए आयोजित की गई थी।
रिजल्ट घोषित होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, वे अपने संबंधित कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 अप्रैल, 2023 से शुरू होंगे। उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन
रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.