MPPSC Sarkari Result 2018: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट फोरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने भी परीक्षा दी थी और कर रहे हैं अपने रिज़ल्ट का इंतज़ार तो अब रिज़ल्ट MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस परीक्षा के ज़रिए सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के पद भरे जाएंगे। कुल 131 पद हैं जिन्हे भरा जाना है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी, 2018 में शुरू हुई थी। फरवरी और अगस्त महीने में परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। वही अब इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है। वही अब इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया होगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज़ 10 अक्टूबर से पहले आयोग कार्यालय में जमा करने होंगे। अगर आफने अब तक अपना रिज़ल्ट चेक नहीं किया है तो आइए आपको बताते हैं कि रिज़ल्ट कैसे चेक करें।
यूं देखें नतीजे
रिज़ल्ट अधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी देखा जा सकता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे रिज़ल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां आप रोल नंबर का मिलान कर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। कुल 410 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है। वही रिजल्ट पेज पर और भी ज़रूरी जानकारियां दी गई हैं। जिन्हे ध्यान से पढ़ें।
अन्य रिज़ल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें