• Hindi News
  • Career
  • South Eastern Coalfields Limited Recruitment For 405 Posts Including Mining Sardar, Apply Till 23 February

सरकारी नौकरी:साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड में माइनिंग सरदार सहित 405 पदों पर निकली भर्ती, 23 फरवरी तक करें आवेदन

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार और डिप्टी सर्वेयर पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन 03 फरवरी 2023 से कर सकते हैं। यहां अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 फरवरी 2023 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 405 पद भरे जाएंगे। इनमें से 350 वैकेंसी माइनिंग सरदार और 55 वैकेंसी डिप्टी सर्वेयर की हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को ऑफ लाइन भी अप्लाई करना होगा। यानी उन्हें अपने आवेदन की हार्ड कॉपी 07 मार्च 2023 तक बताए गए पते पर पहुंचानी होगी। ये भर्तियां छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए हैं। इनके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 24 फरवरी 2023 है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के माइनिंग सरदार और डिप्टी सर्वेयर पदों पर दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास फर्स्ट एड एंड गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग वैलिड ओवरमैन सर्टिफिकेट के साथ होना भी जरूरी है।

सैलरी

इन पदों के लिए सैलरी 31852 रुपये तय की गई है।

ऑफिशियल वेबसाइट