स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मार्च और अप्रैल में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है। SSC ने ऑफिशियल वेबसाइट पर संशोधित कैलेंडर साझा कर जानकारी दी। कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in के जरिए जारी कैलेंडर देख सकते हैं।
चुनाव के चलते परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव
आयोग ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि 1 अक्टूबर, 2020 से 31 अगस्त 2021 के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग ने 7 अक्टूबर को टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया था। लेकिन, अब मार्च से अप्रैल 2021 के बीच कुछ राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव के चलते कुछ परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
22 मार्च से होगा जूनियर इंजीनियर पेपर- 1
नए शेड्यूल के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर पेपर 1 की परीक्षा अब 22 से 24 मार्च, 2021 तक आयोजित होगी। वहीं, सीपीओ परीक्षा, यानी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, CAPFs और CISF ASI परीक्षा 2019 के पेपर 2 की परीक्षा, जो 26 मार्च, 2021 को आयोजित की जानी थी, वो अब 8 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2020 की तारीख बाद में जारी की जाएगी।
पश्चिम बंगाल में मई में होगी CHSL टियर 1 परीक्षा
CHSL टियर 1 परीक्षा 2020 के लिए जिन कैंडिडेट्स ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्र का सिलेक्ट किया है, अब उनकी परीक्षा 21 और 22 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं, अन्य कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा अपने पूर्व शेड्यूल के मुताबिक, 12 से 27 अप्रैल, 2021 तक आयोजित होगी। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर पेपर 2 कीे शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है। यह परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक 21 मार्च, 2021 को ही होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.