स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज- 7 भर्ती 2019 के तहत कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) का एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने एक साथ मैट्रिक, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन और इससे ऊपर के लेवल की परीक्षाओं का एडिशनल रिजल्ट और कटऑफ जारी किया है। रिजल्ट के मुताबिक मैट्रिक लेवल के पदों के लिए 1013 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। वहीं, हायर सेकेंडरी (12वीं) लेवल के पदों के लिए 253 उम्मीदवार और ग्रेजुएशन या इससे ऊपर के लेवल के लिए 321 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं।
21 नवंबर तक भेजने होगे डाक्यूमेंट्स
आयोग का तरफ से शार्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को अब स्क्रूटिनी के लिए अपने शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, कैटेगरी, आयु आदि से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी 21 नवंबर 2020 तक एसएससी के रीजनल/सब रीजनल ऑफिस में स्पीड पोस्ट के जरिए भेजनी होगी। साथ ही अपने एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.