• Hindi News
  • Career
  • State Board Released 10th Result Without Merit List, 99.7% Students Got Success

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 2021:राज्य बोर्ड ने बिना मेरिट लिस्ट जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 99.7 फीसदी स्टूडेंट्स को मिली सफलता

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने सोमवार को 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट कर दिया है। इस साल प्रदेश में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 99.7 फीसदी रहा है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल रद्द हुई 10वीं की परीक्षा

पहले रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी किया जाना था। लेकिन हाईकोर्ट में एक मामला विचारधीन होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का फैसला किया था। पिछले साल जून में राज्य बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था।

साल 2020 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 68.11 प्रतिशत रहा था। कुल 1,04,323 स्टूडेंट्स में से 70,371 ने परीक्षा पास की थी। वहीं, इस साल कोरोना के कारण से 10वीं परीक्षाएं रद्द कर दी थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर दसवीं के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • जानकारी सबमिट करते रिजल्ट स्क्रीन पर डिल्प्ले हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।