तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर और अकाउंटेंट्स जनरल के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर 11 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
TSPSC भर्ती अभियान का उद्देश्य तेलंगाना राज्य में नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग में कुल 78 वैकेंसी को भरना है। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 में किया जाएगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2022 को 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। इसके साथ ही आवेदक के पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।उम्मीदवारों का चयन सीबीआरटी / ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में मिले अंकों के आधार पर होगा।
अप्लीकेशन फीस
आवेदक को 200 रुपये अप्लीकेशन फीस और 120 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि, सभी बेरोजगारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.