पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए 100 से ज्यादा ओपन ऑनलाइन कोर्सेस शुरू करने का ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक, कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (CEC) जनवरी सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म swayam.gov.in पर 78 यूजी और 46 पीजी नॉन-इंजीनियरिंग MOOC’s की शुरुआत करेगा।
78 UG & 46 PG Non-Engineering #MOOCS to be offered in January-2O21 semester on the #SWAYAM Platform. @PMOIndia @DrRPNishank @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @DDNewslive @PIB_India @AkashvaniAIR @ANI @PIBHRD @SWAYAMMHRD @AICTE_INDIA @PTI_News pic.twitter.com/PyOmynMTgv
— UGC INDIA (@ugc_india) December 24, 2020
कोई भी स्टूडेंट कर सकेंगे यह कोर्स
इन कोर्सेस के लिए क्लासेस और परीक्षा तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन कोर्सेस की खास बात यह है कि किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेजों के स्टूडेंट्स इन कोर्सेस का लाभ उठा सकते हैं। यह कोर्सेस एकेडमिक फ्रेटरनिटी के साथ ही काम कर रहे पेशेवरों के लिए भी फायदेमंद हैं।
साल 2019 में बेस्ट 30 कोर्सेस में SWAYAM के छह कोर्स शामिल
पिछले साल, क्लास सेंट्रल के 30 सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कोर्सेस 2019 में लिस्ट में SWAYAM के छह कोर्सेस ने जगह बनाई थी। इन कोर्सेस में एकेडमिक राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एनिमेशन, मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स, पाइथन फॉर डेटा साइंस, अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन (ECCE) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.