• Hindi News
  • Career
  • UGC NET 2020 Updates| NTA Postponed The UGC NET 2020, Now Thw Exam Will Starts From 24 September Instead Of 16 September

UGC NET 2020:एडमिट कार्ड को लेकर जारी असमंजस के बीच NTA ने स्थगित की परीक्षा, अब 16 की बजाय 24 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड को लेकर बने असमंजस के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने सोमवार को 16 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब नेट की परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, एनटीए ने अभी परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है। इससे पहले नेट की परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होनी थी।

परीक्षा की तारीखों में टकराव के चलते लिया फैसला

एनटीए ने कहा कि ICAR AIEEA- यूजी/पीजी और AICE-JRF/SRF (पीएचडी) 2020-21 और नेट की तारीखों में हो रहे टकराव की वजह इसे फिर से रीशेड्यूल किया गया है। जिसे लेकर विस्तृत संशोधित जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

अब 24 सितंबर से होगी परीक्षा

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा कि, 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16, 17, 22 और 23 सितंबर को ICAR की परीक्षाएं आयोजित करवाएगी। इसे देखते हुए अब यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा को 24 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि कुछ परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाएं देनी थीं, ऐसे में उन्होंने अनुरोध किया था कि परीक्षा की तारीख बदली जाए।