यूजीसी नेट दिसंबर प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की के साथ-साथ UGC NET दिसंबर 2022 राउंड (चरण I-V) के क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए हैं। आसंर-की चेक करने के बाद उम्मीदवारों को ये लगता है कि उनके आंसर की की जांच ठीक से नहीं हुई है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं।
प्रति प्रश्न 200 रुपये चुकानी होगी फीस
उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए एनटीए ने 25 मार्च, 2023 तक का समय दिया है। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 200 रुपये हर क्वेश्चन की फीस चुकानी होगी। इस साल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8,34,537 उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.