केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने छठवीं से लेकर 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री ने अगले दो महीनों के लिए उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। इस कैलेंडर का मकसद स्टूडेंट्स, टीचर्स, स्कूल प्रिंसिपल और पैरेंट्स को कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन टीचिंग के लिए सशक्त बनाना है।
पहले भी जारी हुआ था कैलेंडर
इससे पहले चार हफ्ते के लिए यह अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर का जारी किया गया था। केंद्रीय मंत्री बताया कि इस कैलेंडर में शिक्षकों के लिए तकनीक और सोशल मीडिया टूल्स के उपयोग से जुड़े दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इसके जरिए शिक्षक स्टूडेंट्स को बेहतर तरीके से ऑनलाइन शिक्षा दे सकेंगे।
साथ ही कैलेंडर में तनाव और चिंता को दूर करने के तरीके भी बताए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इस वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर में ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर चैप्टर वाइज उपलब्ध सामग्री को भी शामिल किया गया है।
इंटरनेट के अभाव में भी होगी परीक्षा
दो महीने के लिए जारी इस कैलेंडर में दिए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट का अभाव है, ऐसे स्टूडेंट्स को शिक्षक मोबाइल पर एसएमएस भेजकर या फोन कर शिक्षा प्रदान करेंगे। मौजूदा दौर में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इसके चलते स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.