• Hindi News
  • Career
  • UPSC CDS (II) 2020| UPSC Released Combined Defense Service Examination (II) Exam's Admit Card, Exam To Be Held On November 8

UPSC CDS (II) 2020:UPSC ने जारी किया कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (II) परीक्षा का एडमिट कार्ड, 8 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDS) (II) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in क जरिए अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर को किया जाएगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में सरकारी पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य जरूरी निर्देश होंगे। ई-एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर 3 नवंबर तक us.cds-upsc@gov.in पर मेल कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में एक काले बॉल पॉइंट पेन लाने की भी सलाह दी गई है। साथ ही सभी को मास्क / फेस कवर पहनना अनिवार्य है। बिना मास्क / फेस कवर के कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री की परमिशन नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सैनिटाइजर लाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल के अंदर 'सोशल डिस्टेंसिंग' के साथ-साथ 'पसर्नल हाइजीन' के साथ कोविड-19 मानदंडों का पालन करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • यहां 'UPSC CDS (II) 2020 एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
  • जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।