• Hindi News
  • Career
  • UPSC Civil Services 2019| Union Public Service Commission Has Released The Marksheet Of The Civil Services 2019 Exam, The Result Was Released On August 4, Download The Marksheet From Upsc.gov.in

UPSC सिविल सेवा 2019:यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मार्कशीट, 4 अगस्त को जारी हुआ था रिजल्ट, upsc.gov.in से डाउनलोड करें मार्कशीट

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा 2019 की मार्कशीट शनिवार को जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं। इससे पहले मार्कशीट 7 सितंबर, 2020 को जारी की जानी थी, लेकिन बाद में हुई देरी के चलते करीब एक महीने बाद मार्कशीट जारी की गई। UPSC ने 4 अगस्त को सिविल सेवा 2019 का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 829 उम्मीदवारों ने सफलता पाई थी।

304 जनरल कैंडीडेट्स सिलेक्ट

परीक्षा में सफल हुए कैंडीडेट्स में से 304 जनरल, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और एसटी के 67 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके पहले UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर UPSC 2019 की टॉपर लिस्ट भी जारी की थी। इस लिस्ट में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी 2019 परीक्षा में रैंक- 1 हासिल की। इसके अलावा ज्यादा कैंडीडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UPSC सिविल सर्विसेज 2019 मार्कशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलने पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
  • लॉगिन करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।
  • अब मार्कशीट चेक करे इसे डाउनलोड करें।