यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा 2019 की मार्कशीट शनिवार को जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं। इससे पहले मार्कशीट 7 सितंबर, 2020 को जारी की जानी थी, लेकिन बाद में हुई देरी के चलते करीब एक महीने बाद मार्कशीट जारी की गई। UPSC ने 4 अगस्त को सिविल सेवा 2019 का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 829 उम्मीदवारों ने सफलता पाई थी।
304 जनरल कैंडीडेट्स सिलेक्ट
परीक्षा में सफल हुए कैंडीडेट्स में से 304 जनरल, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और एसटी के 67 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके पहले UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर UPSC 2019 की टॉपर लिस्ट भी जारी की थी। इस लिस्ट में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी 2019 परीक्षा में रैंक- 1 हासिल की। इसके अलावा ज्यादा कैंडीडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.