यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस बुधवार, 02 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो 22 दिसंबर तक जारी रहेगी। UPSC ने नोटिफिकेशन में रिक्तियों की संख्या जारी नहीं की है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक पर आखिरी तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाय
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री होना भी अनिवार्य है।
31 दिसंबर तक भेजनी होगी एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर- I में सामान्य क्षमता, बुद्धि और प्रोफेश्नल स्किल शामिल होंगे, जबकि पेपर- II में निबंध, पेसैज राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन होंगे। कैंडिडेट्स को पूरा फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट डाक के जरिए नीचे दिए गए पते पर 31 दिसंबर से पहले भेजना होगा।
पता:
महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, CGO कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड , नई दिल्ली -110003
यह भी पढ़ें-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.