उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने नर्सिंग ऑफिसर (महिला और पुरुष) के पदों (UKMSSB Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 1152 खाली पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी। वहीं 412 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। इस तरह कुल 1564 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
सैलरी
उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये सैलरी मिलेगी।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 12 जनवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 1 फरवरी 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा (जीएनएम/मनोचिकित्सा), बीएससी (ऑनर्स)/बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए।
एज लिमिट
कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष जरूरी है।
अप्लीकेशन फीस
अनारक्षित (सामान्य) और ओबीसी : 300/- रुपये
उत्तराखंड राज्य के ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / दिव्यांग : 150/- रुपये
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.