चंडीगढ़| सेक्टर 56 में यूटी पुलिस के वाॅलंटियर पर मारपीट का आरोप लगा है। मामले में पलसोरा चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं मारपीट के बाद रात और सुबह एरिया के रहने वाले लोग पलसोरा चौकी पहुंचे।
बताया गया कि वाॅलंटियर यूटी पुलिस में तैनात है। घटना सोमवार रात की है जब किसी बात को लेकर वाॅलंटियर और उसके पड़ोस में रहने वाले परिवार वालों के बीच बहस हो गई। परिवार वालों का आरोप था कि वाॅलंटियर ने उनके बच्चों के साथ मारपीट की। घटना के बाद जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर बच्चों को मेडिकल के लिए जीएमएसएच 16 लेकर जाया गया। रात को लोग चौकी में जमा हुए। इसके बाद अगले दिन दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया।