अंबागढ़ चौकी| माघी पूर्णिमा के अवसर बुधवार को ब्लाॅक के ग्राम सोनसायटोला में एक दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त 5 मानस मंडलियां आंजनेय मानस परिवार अंबागढ़ चौकी, हर्राटोला, देवारभाट तथा महिला मानस मंडली सुरडोंगर एवं खुडसुल की प्रस्तुतियां होगी। परंपरानुसार प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस मानस सम्मेलन में ग्रामीणों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गई है।