भटगांव| नगर मे संचालित लोटस पब्लिक स्कूल मे पांचवा वर्ष वार्षिकोत्सव रंगारंग कायर्क्रम का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप तहसीलदार शंकर लाल सिन्हा रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष टाइगर कुर्रे ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे पीके शर्मा ब्लाक शिक्षा अधिकारी, ममता ठाकुर नायब तहसीलदार भटगांव, रोशन देवांगन ब्लाक चिकित्सा अधिकारी, डीएन बघेल, डीपीसोनी, अश्वनी चन्द्रा नायाब तहसीलदार बिलाईगढ़, भटगांव थाना प्रभारी जीएस देशमुख, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी रहे। कार्यक्रम काे शंकर लाल सिन्हा, टाइगर कुर्रे ने संबाेधित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी, माता पिता थीम नाटक सहित और भी डांस रखा गया था जो शाम 5 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। बच्चों ने अपनी कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों और साथ मे आये पालको का मन मोह लिया। वही स्कूल के संचालक एलएन साहू ने बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए कक्षा दसवीं में लोटस स्कूल में से कोई भी छात्र या छात्रा छत्तीसगढ़ माध्यमिक मण्डल में टाप टेन में आने पर 21 हजार व लैपटाप व भटगांव अंचल मे टाप रहने वाले को टेबलेट और 90 प्रतिशत से ऊपर रहने पर पांच हजार रुपये नगद देने की घोषणा की। स्कूल के संचालक साहू, प्राचार्य त्रिलोकीनाथ पटेल, दूधनाथ जायसवाल, सालिक राम साहू, नामिता पंडा, पवन बाई साहू, तरनी सेन दीप, गुलाब चंद्रा राजेन्द्र साहू के साथ साथ स्कूल के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं, बच्चों के पालकगण सहित नगरवासियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
भटगांव. छोटे-छोटे बच्चे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देते हुए!