सुरसाबांधा| वसंत पंचमी पर आदर्श ग्राम तर्रा में दृष्टि मंच ने प्रतिभा सम्मान एवं सास्कृतिक का आयोजन किया। कार्यक्रम में गांव के प्रतिभावान समाजसेवी युवकों को सम्मानित किया गया। सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिशु मंदिर परतेवा, पोड़, कोपरा और तर्रा के स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि संदीप शर्मा, विशेष अतिथि सरपंच उमा देवी/लखन पटेल, जीतेन्द्र घोघरे, डेरहा राम जागड़े रहे। इसके अलावा ग्राम पंचायत और ग्रामसभा के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया।तर्रा को सांस्कृतिक एवं खेल ग्राम के नाम से मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। मंच संचालन डिगेश्वर भाण्डेकर ने किया।