ग्राम सकरौद निवासी किसान गनपत साहू के घर बुधवार को ढाई बजे 43 हजार रुपए का जेवर चोरी हो गए।
गुरुवार को रनचिरई थाने में घटना की सूचना के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्रार्थी गनपत ने बताया कि वह अपनी प|ी भगवती साहू के साथ दोपहर एक बजे खेत से लकड़ी लाने गया था। घर के दरवाजे पर ताला लगा था। जब दोनों ढाई बजे वापस आए तो दरवाजे पर ताला नहीं था। भीतर जाकर देखे तो एक कमरे की पेटी में रखा चांदी का पैरपट्टी, सोने का झुमका, व अन्य जेवर चोरी हो गया था। चोर जेवर के साथ डीटीएच का रिसीवर व टीवी के पास रखा मोबाइल भी ले गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने चोरी हुए जेवर व सामानों की कुल कीमत का आंकलन 43500 रुपए किया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
दरवाजे का ताला टूटा