सोमवार से जिले में सुबह से रात तक चलने वाली ट्रेनों की टाइमिंग बदल गई है। अब निर्धारित नई टाइमिंग अनुसार ट्रेन जिले के रेलवे स्टेशनों में पहुंचेगी। यात्रियों का कहना है कि अब जो नया टाइम जारी हुआ है, वह फायदेमंद है बशर्ते निर्धारित समय में ट्रेन पहुंचे क्योंकि अब बालोद रेलवे स्टेशन में 32 मिनट के अंतराल में तीन दिन सोमवार से बुधवार तक दो ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
वहीं केंवटी, भानुप्रतापपुर, गुदुम क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजाना सीधे रायपुर तक पहुंचने में आसानी होगी, बस की अपेक्षा ट्रेन में सफर करना आर्थिक व मानसिक स्थिति से भी फायदेमंद ही है। दरअसल ट्रेन की अपेक्षा बस का किराया दोगुना-तिगुना है। साथ ही सफर भी मुश्किलों भरा, वह भी ज्यादा समय में। केंवटी से अब रोजाना रायपुर तक सीधी रेल सुविधा मिलेगी।
40 मिनट पहले पहुंची बालोद: सोमवार से बुधवार तक चलने वाली ट्रेन अब सुबह 10 बजे बालोद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सोमवार को ऐसा ही हुआ। निर्धारित समय में ट्रेन पहुंचने से यात्रियों की संख्या भी पहले की अपेक्षा ज्यादा रही। दरअसल दुर्ग, भिलाई के अधिकांश शासकीय अफसर व कर्मचारी बालोद जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों में पदस्थ हैं।
बालोद में ही 300 यात्री टिकट खरीद रहे
स्टेशन मास्टर व चीफ स्टेशन मास्टर से पूछा जा रहा है कि यात्रियों में ट्रेन का रिस्पांस कैसा है? जानकारी दी जा रही है कि सोमवार, मंगलवार व बुधवार को चलने वाली ट्रेन के प्रति यात्रियों का रिस्पांस लोकल डेमू ट्रेन व बंद हुए एक्सप्रेस से भी अच्छा है, क्योंकि इसमें दुर्ग पहुंचने व बालोद वापसी के लिए निर्धारित टाइमिंग लोगों की मांग अनुरूप है। दुर्ग रवानगी के पहले बालोद स्टेशन में तीन दिन तक चलने वाली ट्रेन में 250 से 300 लोग टिकट खरीदते हैं। वहीं वापसी में 100 ज्यादा हैं।
अब ऐसे समझें आखिर हम क्यांे कह रहे चलेगी ट्रेन
एक्सप्रेस फरवरी 2016 से बंद, इसलिए दी सुविधा
वर्ष 2016 फरवरी से दल्ली-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद था। तब से जिलेवासी नई ट्रेन चलाए जाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद दिसंबर से नई डेमू ट्रेन की सुविधा मिली है, जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है। एक्सप्रेस की भरपाई करने ही नई डेमू ट्रेन चलाई जा रही है।