तार्रीभरदा|शासकीय प्राथमिक शाला छोटापारा कपरमेटा में विश्व रेडियो दिवस पर बुधवार को बच्चों रेडियो का महत्व बताया। सहायक शिक्षक षडप्रकाश किरण कटेन्द्र ने बच्चों को बताया कि भारत में रेडियो प्रसारण शुरुआत मुंबई व कोलकाता से हुई थी। उसके बाद पूरे देश में रेडियो सुना जाने लगा। प्रदेश में आकाशवाणी रायपुर की पहुंच 90 प्रतिशत लोगों तक है। यहां से चिंतन, रामचरित मानस, बच्चों का बालवाटिका, चौपाल सहित लोक साहित्य व संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यह सूचना का प्रमुख साधन है। प्रधान पाठक आरआर गंजीर, केवलराम मंडावी, दीपेश सोरी आदि उपस्थित थे।