डौंडीलोहारा|ग्राम अहिवरन नवागांव में गंगा दशहरा मानव सेवा उत्थान समिति के तत्वावधान में मनाया गया। साध्वी दीप्ति बाई, गुलाब बाई, सुप्रभा बाई, भारती बहन, कल्याणी बहन ने भागवत के विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिया। कथा में बताया कि आत्मसात ही भक्ति का मार्ग है। गंगा दशहरा की संबंध में साध्वी ने बताया कि दस गंगा का पुण्य मिलता है। सत्संग में जिस तरह भागीरथी दुनिया को तारने के लिए गंगा का अवतरण किया। उसी तरह मानव कल्याण के लिए पहल की गई है।