--Advertisement--

मिनीमाता की पुण्यतिथि आज टाउनहाॅल बालोद में

बालोद|सतनामी समाज 11 अगस्त को मिनीमाता की पुण्यतिथि टाउनहाॅल में दोपहर 11 बजे मनाएगा। मुख्य अतिथि विधायक भैय्याराम...

Dainik Bhaskar

Aug 11, 2018, 02:05 AM IST
बालोद|सतनामी समाज 11 अगस्त को मिनीमाता की पुण्यतिथि टाउनहाॅल में दोपहर 11 बजे मनाएगा। मुख्य अतिथि विधायक भैय्याराम सिन्हा होंगे। अध्यक्षता पूर्व विधायक अहिवारा डोमन कोर्सेवाड़ा करेंगे। विशेष अतिथि अपर कलेक्टर एके घृतलहरे, विधायक राजेंद्र राय, अनिला भेंड़िया,जिला पंचायत सदस्य कांति सोनश्वरी, भिलाई महापौर चंद्रकांता मांडले, नपा अध्यक्ष विकास चोपड़ा, भाजपा नेता राकेश यादव, डौंडी जनपद उपाध्यक्ष भीखम टंडन, शहर भाजपा अध्यक्ष कमलेश सोनी, समाजसेवी यूपी जोशी, जोगी कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, सोहद्रा घृतलहरे होंगे।

X
Bhaskar Whatsapp

Recommended

Click to listen..