सक्ती | ग्राम रगजा में मंगलवार की रात एक मकान एवं उससे लगे गल्ला दुकान मे आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक हो गया। ग्राम के लाला तालाब के समीप वासुदेव साहु के घर में गल्ला दुकान है। जहां मंगलवार की रात आग लगने से दुकान मे रखे सभी समान जलकर राख हो गया एवं पास मे ही रखे 15 से 20 बोरी धान भी जल गया।