भास्कर न्यूज | जांजगीर-पामगढ़
पामगढ़ में आग लगाने वाले लोगों की जांच में पुलिस जुटी है, हालांकि पुलिस को दूसरे दिन भी कोई सफलता नहीं मिली। वहीं नरियरा से आकर पामगढ़ में रहने वाले मोहन सिंह रात्रे भी कुछ नहीं बता रहा है, इससे भी पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।
मंगलवार की रात पामगढ़ में नहर किनारे इंदिरा नगर के किराए के घर में रहने वाले मोहन सिंह रात्रे और मितानिन सुपरवाइजर वंदना टंडन के घर पेट्रोल डालकर आग लगा कर जिंदा जलाने की कोिशश की गई थी। हालांकि इसमें असमाजिक तत्व कामयाब नहीं हो सके। घर में धुंआ भरने तथा खाट के जलने व शरीर में आग पकड़ने पर महिला वंदना टंडन और उसके बेटों की नींद खुल गई और अन्य किराएदारों की मदद से तीनों को बाहर निकाल कर बचा लिया गया। किंतु घटना के पास पुलिस को पकरिया निवासी तितरा केंवट और नरियरा के समीर बंजारे के फोटो भी मिले थे। इसके बाद भी पुलिस दोनों से इस मामले में कुछ खास नहीं उलगवा सकी है।
थाना प्रभारी द्वारा इस मामले की जांच के लिए तीन अलग अलग स्थानीय स्तर पर टीम बनाई गई है।
पेट्रोल पंपों के सीसी कैमरे व ट्रेस किए जा रहे मोबाइल- रात में हुई इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है, इसलिए भी पुलिस की उलझन बढ़ी है। इसके लिए पुलिस अब नरियरा से निकलकर पामगढ़ की ओर आने वाले सभी रास्त नरियरा, अकलतरा, मुलमुला व पामगढ़ के सभी पेट्रोल पंपों की देर रात की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है, क्योंकि देर रात को भी आए होंगे तो किसी न किसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल तो खरीदा गया होगा इसी उम्मीद में पुलिस वीडियो खंगाल रही है।
इसके अलावा दोनों घरों के लोगों के मोबाइल पर आए फोन कॉल्स की भी डिटेल के लिए पुलिस ने नंबर साइबर सेल को दिया है।
घटना स्थल पर आई लव यू लिखा कागज भी मिला, हो सकता है एक तरफा प्रेम का मामला
आगजनी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को समीर बंजारे का फोटो, तितरा केंवट का आधार कार्ड मिला था। उसी के साथ दो कागज भी मिला था। जिसमें एक में दिल का आकार बना है तथा आई लव यू लिखा है। साथ ही हैप्पी प्रपोज डे भी लिखा है। इससे आशंका है कि एक तरफा प्रेम का मामला भी हो सकता है।
यही आधार कार्ड पुलिस को मिला है घटना स्थल से।