बिजली बंद होने से मोहंदी के ग्रामीण परेशान
मगरलोड| आदर्श ग्राम मोहंदी में लगातार बिजली बंद होने से लोग परेशान हैं। 43 डिग्री तापमान में बिजली बंद होने से ग्रामीण गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। खेती का काम नहीं हो पा रहा है। पानी के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा है। बिजली कटौती किसी भी समय की जा रही है। जून के महीने में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टिकरापारा, तेलीपारा, बजरंग चौक में एक ही ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई होती है। लोड बढ़ने के कारण आए दिन ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ जाती है। लोडिंग कम करने या अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्म लगाने की मांग कर चुके, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।