हिंदी, अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा 7 अप्रैल को
धमतरी | हिंदी मुद्रलेखन एवं शीघ्र लेखन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। हिन्दी मुद्रलेखन की परीक्षा 31 मार्च को सुबह 9 बजे से होगी। अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा 7 अप्रैल को सुबह 9 बजे से, हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा सुबह 10 बजे से और अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी।
जीवन संध्या में हुआ भजन कीर्तन
धमतरी | जीवन संध्या वृद्धाश्रम में स्व. मनोहरलाल, केशरीमल लुंकड़, जयेश भाई, जानकी बाई, बिठुलदास, रतनचंद, श्रीकांत, कृष्णकांत, रामजी भाई और संत अोधवराम महाराज की पुण्यतिथि पर भजन कीर्तन एवं आरती का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर संबंधित परिजन व वृद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।