डौंडी. जनपद पंचायत में पुष्पवाटिका की सफाई करते कर्मचारी।
डौंडी|स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को जनपद पंचायत की पुष्पवाटिका की सफाई कर्मचारियों ने की।
जनपद सीईओ पीआर साहू ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत डौंडी ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण करने 15 से 30 अगस्त के बीच स्वतंत्र एजेंसी कभी-भी किसी भी पंचायत का दौरा कर घरों में बने शौचालयों, गांव की गलियों, नालियों, सड़क व सार्वजनिक स्थान की साफ-सफाई का अवलोकन करेंगे। जिस पंचायत का रिपोर्ट अच्छा रहेगा। उसे 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री दिल्ली में पुरस्कृत करेंगे। साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को निर्देशित किया है कि लोगों को अपने शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करना, सार्वजनिक और शासकीय भवनों, हाट बाजार, सड़क, तालाब, जहां पर लोग निस्तारी करते है, वहां सफाई रखें। पुष्पवाटिका के सफाई अभियान में एमएल निषाद, रामानंद पांड़े, पीएल ठाकुर, अमित वैष्णव, खुशबू ठाकुर, टुमन सेन, धनकुंवर मरकाम, हिरामन साहू, मनीष यादव, जशवंत चुरेन्द्र, रेखराम साहू, देवेन्द्र साहू उपस्थित थे।