भिलाई|कल्याण कॉलेज भिलाई नगर में भौतिकी और इलेक्ट्रानिकी परिषद का गठन किया गया। भारती चंद्राकर को इसका अध्यक्ष, ऋषभ चौहान को उपाध्यक्ष, लक्ष्मीकांत साहू को सचिव और अमिता वर्मा को सह सचिव बनाया गया। उद्घाटन संस्था के उप प्राचार्य डॉ. वाईआर कटरे ने किया। इसकी अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष प्रो. वाईपी पटेल ने किया।