खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर हॉफ मैराथन का आयोजन अटल नगर में 24 फरवरी को किया जाएगा। राज्य व जिला स्तर के लिए चयनित युवा धावक भी 21 किमी की इस हॉफ मैराथन में हिस्सा लेंगे। धावकों का ऑनलाइन पंजीयन होगा एवं रेडियो फ्रिक्वेंसी डिवाइस लगे वाले चेस्ट नंबर दिए जाएंगे।
जिला स्तर पर विजेताओं के साथ-साथ 50 पुरुष व 50 महिला धावकों को जिले से रायपुर हॉफ मैराथन में शामिल कराया जाना है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। जिला कार्यालय के माध्यम से रायपुर हॉफ मैराथन में भाग लेने वालों का यात्रा व्यय विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के धावक एवं धाविका हॉफ मैराथन में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण इंडोर स्टेडियम भवन में करा सकते हैं।