ग्राम पंचायत मुलमुला में गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गुड़ी के सामूहिक मंच से गांव के 53 विद्यार्थियों को पेन और किताब से सम्मानित किया गया। रिटायर्ड प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने कलम को विद्यार्थी जीवन में उनके मित्र से तुलना करते हुए भारत देश के आजादी में कलम के महत्वपूर्ण योगदान की जानकारी दी।
बारहवीं में लवली साहू, आलोक बर्मन, आकांक्षा मानिकपुरी, रंजना धीवर, अदिया सिंह, मुस्कान सिंह, पूजा एवं महेंद्र यादव 58, साहिल सार्थी, तनु कश्यप, दिनेश साहू, संदीप केवट, दीपिका पटेल, योगेश साहू, प्रतिभा पटेल, अंजलि पटेल, हिना कश्यप, रोशनी यादव, वर्षा कश्यप को सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा दसवीं से देवकिशोर साहू, पिंकी बंजारे, पुष्पा श्रीवास, शिवरानी साहू, भूपेश पटेल, नित्या दुबे, चंद्रप्रकाश साहू, ज्योति गोस्वामी, विनोद यादव, रूपा साहू, रोहित श्रीवास, कमलेश्वरी सिदार, राहुल यादव सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच उपेन्द्र सिंह, जोगेश्वर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, आनंदकंद सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, इंद्राजीत सिंह, शंकर सिंह, रामवतार दुबे, मोरजध्वज दीक्षित, चंद्रहास सिंह, गजानंद कश्यप, विनय सिंह, मुरली सिंह, लितेश साहू एवं अन्य उपस्थित थे।