कोरबा| विशाखापट्टनम से कोरबा के बीच नियमित चलने वाली लिंक एक्सप्रेस सोमवार को दूसरे दिन भी विलंब से पहुंचे। सोमवार को यह ट्रेन यहां दोपहर 11 बजे के स्थान पर शाम 4.07 बजे पहुंची। इससे यहां से 50 मिनट विलंब से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो सकी। विलंब से चलने से दोनों तरफ के यात्रियों को परेशान होना पड़ा। ट्रेन रविवार को विशाखापट्टनम से अपने तय समय से छूटी थी। इसके बाद बीच के स्टेशनों में विलंब होते चली गई।