नवापारा-राजिम| सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में सोमवार को भैया-बहनों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने एवं विद्यालय के व्यवस्थित संचालन, संस्कार एवं सर्वांगिण विकास के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया। दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू के मार्गदर्शन में छात्र परिषद के अंतर्गत बाल भारती, किशोर भारती एवं कन्या भारती का गठन किया गया। बाल भारती अध्यक्ष मुकेश देवांगन, उपाध्यक्ष ऋषभ पटेल, सचिव दीपक चक्रधारी, सहसचिव पीयूश साहू, किशोर भारती अध्यक्ष यतुल साहू, उपाध्यक्ष तुशाल जगने, सचिव सुमीत साहू, सहसचिव धनेंद्र साहू, कन्या भारती अध्यक्ष कृति जैन, उपाध्यक्ष साक्षी ठाकुर, सचिव नाहिद खान, सहसचिव दीक्षा जगने चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य नरेश यादव ने सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई।