--Advertisement--

अिभयान... रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया

Dainik Bhaskar

May 04, 2018, 06:20 AM IST

Nayapararajim News - कोपरा नवापारा| समीपस्थ ग्राम भेंड्री में युवाओं ने स्वच्छता रैली निकाल ग्रामीणों को सफाई का संदेश दिया। रैली में...

अिभयान... रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया
कोपरा नवापारा| समीपस्थ ग्राम भेंड्री में युवाओं ने स्वच्छता रैली निकाल ग्रामीणों को सफाई का संदेश दिया। रैली में युवाओं का साथ देने कोई भी पंचायत प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। रैली शिव चौक होते हुए आश्रित ग्राम पंडरीतराई पहुंची, जहां भी युवाओं ने स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में युवा दल स्वच्छ भारत अभियान के नारे लगाते चल रहे थे। रैली में स्वच्छता समिति के नवर| खेमू साहू, बेदन साहू, तोरण लाल साहू, टिकेश्वर साहू, प्रेमशंकर गोस्वामी, डिलेश्वर ध्रुव, राजेश साहू, व्यास साहू, पूरण लाल साहू, सुंदर लाल, तुलेश कुमार आदि युवा शामिल थे।

X
अिभयान... रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया
Astrology

Recommended

Click to listen..