धमतरी। ग्राम रत्नाबांधा में मां-बेटे की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद शनिवार को एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड का कहना है कि कत्ल करने के बाद आरोपी घटना स्थल से आधे किमी दूर एक डबरी में हाथ धोए थे। डॉग स्क्वॉड को मौके से और भी एविडेंस मिले हैं। पुलिस का दावा है कि इन सबूतों के आधार पर वे जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएंगे। जानिए पूरी घटना...
- घटना के दूसरे दिन शनिवार को डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में डॉग सूंघते हुए घर से बाहर जाने लगी।
- टीम मेंबर भी उसके पीछे जाने लगे। करीब 300 मीटर आगे गया तो टीम मेंबर्स को लगा कि कोई बड़ा सुराग हाथ लग सकता है।
- करीब 500 मीटर की दूरी पर पानी की डबरी के पास जाकर डॉग इधर-उधर सूंघने लगा और उससे आगे नहीं बढ़ा।
- डॉग स्क्वॉड टीम के मुताबिक किलर यहां तक आया था और यहां आने के बाद साक्ष्य पानी में धो दिए थे।
- इसके अलावा फोरेंसिक टीम को मौके पर किलर के फिंगर प्रिंट समेत कई साक्ष्य मिले हैं।
- पुलिस का दावा है कि इन साक्ष्यों के आधार पर वो जल्द ही किलर तक पहुंच सकती है।
- पुलिस ने अलग-अलग टीमें बना दी है और मामले की जांच की जा रही है।
घर में बंद था बाहर से ताला
- घटना शुक्रवार की है। कोतवाली थाना इलाके में ग्राम रत्नाबांधा में एक मकान में अमृता बाई (50) आैर उसका पुत्र दिनेश उर्फ दादू नागरची (19) रहते थे।
- दिनेश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अमृता की तीन बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
- शाम 4:30 बजे अमृता बाई की बड़ी लड़की घर पहुंची, तब बाहर से ताला बंद था। आवाज लगाने पर कोई नहीं आया, तब उसने पड़ोसी की छत से अपने घर में प्रवेश किया और वहां मां व भाई की लाश देख उसने आसपास के लोगों को सूचना दी।
- हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पीछे दरवाजे की खिड़की के नीचे किसी के पैर के निशान मिले हैं। इससे पुलिस संभावना जता रही है कि शायद आरोपी इसी रास्ते से उतरा होगा।
- शाम 7 बजे एसपी रजनेश सिंह भी घटना स्थल पहुंचे। कोतवाली पुलिस के अलावा साइबर सेल की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।
फोटो : अजय देवांगन
आगे की स्लाइड्स में क्लिक करके देखिए खबर की और Photos...