रायपुर | टिकरापारा के छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में 76 लाख की चोरी करने वाले शातिर चोर लक्ष्मण छुरा और सुशील सोना ने गुढियारी में चोरी की चार वारदातें कबूल की हैं। दोनों को पुलिस रिमांड खत्म होने पर बुधवार को कोर्ट पेश करके जेल भेजा गया। गुढियारी पुलिस जल्द ही कोर्ट में आवेदन देकर दोनों को गिरफ्तार करेगी। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण लगातार हर महीने रायपुर आकर सूने मकान में चोरी कर भाग जाता था। उसने गुढियारी के 3-4 मकान में चोरी की है। वहां उसके मोबाइल का लोकेशन भी मिला है। उसने चोरी के सामान को ओडिशा में बेच दिया है। वह आखिरी बार 31 जनवरी को आया था और बड़ा हाथ मारकर चला गया, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। कई बार जेल भी जा चुके हैं।