• Hindi News
  • National
  • Raipur News Chhattisgarh News After A 90 Km Long Journey Meet In The Second River Of Sakri River A Documentary Made On The Experiences Of Villagers

90 किमी लंबे सफर के बाद सकरी नदी के दूसरी नदी में मिलने, ग्रामीणों के अनुभवों पर बनाई डॉक्यूमेंट्री

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रायपुर | मीर फाउंडेशन ने वृंदावन हॉल में ‘बोलती नदी’ टॉपिक पर सेमिनार रखा। डायरेक्टर अामिर हाशमी ने सकरी नदी (बिहार) पर बनी अपनी 1 घंटे की डॉक्यूमेंट्री के चुनिंदा सीन दिखाए। इसके बाद उन्होंने ऑडियंस के साथ डॉक्यूमेंट्री पर डिस्कशन किया। आमिर ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री को इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटीशन में भी ले जाने की तैयारी है। आमिर ने भोरमदेव मंदिर से 16 किमी पहले स्थित मैकाल पर्वत से निकलने वाली सकरी नदी पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसके उद्गम स्थल से लेकर दाढ़ी गांव की नदी में मिल जाने तक के लगभग 90 किमी लंबे सफर और वहां के ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है। इसके जरिए संस्कृति और नदियों के महत्व को बयां किया गया है।