रायपुर | राज्य सरकार को जीएसटी से 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह कमाई साढ़े 19 महीनों में हुई है। सबसे ज्यादा कमाई 1400 करोड़ रुपए पिछले जून में हुई। जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ है। तब से लेकर 15 जनवरी 2019 तक सरकार सरकार को यह राशि प्राप्त हुई है। विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी विधानसभा में दी है। भाजपा विधायक सौरभ सिंह के प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने जीएसटी से प्राप्त राजस्व का माहवारी आंकड़ा प्रस्तुत किया है। इसमें बताया गया है कि जुलाई 2017 में 1088.55, अगस्त में 827.32, सितंबर 802.07, अक्टूबर में 791.68, नवंबर में 807.67 और दिसंबर में 842.67 करोड़ रुपये राजस्व मिला। इसी तरह इस वर्ष 2018 के जनवरी से दिसंबर तक क्रमश: 929.70, 1241.35, 1293.10, 686.26, 841.84, 1386.87, 1022.54, 1051.88, 832.47, 1242.65, 937.17 और 1058.37 करोड़ रुपए मिले। वहीं, इस वर्ष 15 जनवरी तक कुल 377.31 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त हुए।