टीवी सीरियल भाभीजी घर पर हैं... में अंगूरी भाभी के किरदार से पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे शुक्रवार को शहर में थीं। होटल सयाजी में आयोजित तीन दिवसीय फैशन एग्जीबिशन ‘फैशनिस्ता’ का इनाॅग्रेशन करने पहुंचीं शिल्पा ने कहा- मेरी अब टीवी सीरियल करने की इच्छा नहीं है और भगवान ना करे कि मुझे छोटे परदे पर काम करना पड़े। अब मैं बड़े परदे पर काम करना चाहती हूं। इसके लिए अपना पूरा एफर्ट भी लगा रही हूं। बिग बॉस सीजन-11 की विनर रह चुकीं शिल्पा ने पॉलिटिक्स और बिग बॉस से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए।
पॉलीटिक्स तो हर जगह है इसलिए सोचा यही करूं
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर शिल्पा ने कहा- लोग राजनीति को गलत समझते हैं। ये तो हर जगह है, इसलिए सोचा क्यों न पॉलीटिक्स ही की जाए। मेरा मानना है कि पॉलीटिक्स देश और समाज की बेहतरी के लिए एक मंच है, जिसका सही इस्तेमाल करना जरूरी है। फिलहाल मैं इस फील्ड में बहुत छोटी हूं। इसे अच्छे ढंग से पढ़ और समझ रही हूं। इसमें बेहतर करने की कोशिश रहेगी। पापा के कांग्रेसी होने के कारण मैंने ये पार्टी चुनी और आगे इसमें बनी रहूंगी।
लोगों के मन में मेरे लिए कई चेंजेस आए हैं
बिग बॉस की विनर बनने के बाद लाइफ में क्या बदलाव आए? सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- सच कहूं तो बिग बॉस के बाद मेरी लाइफ में किसी तरह के चेंजेस नहीं आए बल्कि लोगों के मन में मेरे लिए कई बदलाव आ गए। शो के दौरान मुझ पर कई आरोप लगे। मुझे मां का टैग भी दिया गया। बिग बॉस में मेरे साथ गंदी पॉलिटिक्स की गई। बिग बॉस के घर में आपके साथ निगेटिव रोल निभाने वाले और आपका हौसला गिराने वाले बहुत लोग होते हैं। इस दौरान सलमान खान ने मेरा सपोर्ट किया और भगवान के आशीर्वाद से विनर बनी।
फैशनिस्ता में हिस्सा लेने शहर पहुंचीं बिग बॉस सीजन-11 की विनर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे