रायपुर | लोकसभा चुनाव के लिए जिन अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनके नाम ऑनलाइन इंट्री नहीं करने वाले दो कर्मचारियों को नोटिस जारी की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनावी काम करने वाले सभी कर्मचारियों और अफसरों के नाम ऑनलाइन दर्ज होना चाहिए, जिससे उन्हें ऑनलाइन ट्रैकर में भी डाला जा सके। जिन लोगों ने नाम की इंट्री नहीं की तो ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से बाहर रखने के लिए काम किया है। इसलिए एेसे डाटा इंट्री ऑपरेटरों पर कार्रवाई करना जरूरी है। पीपीईएस सॉफ्टवेयर में इंट्री नहीं करने और कराने वाले सहायक आयुक्त और डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरेश कुमार ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।