रायपुर | छत्तीसगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांस जायसवाल ने मेन ड्रॉ में जगह बना ली है। क्वालीफाई के अंतिम राउंड में 2-0 से जीते। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से विजयवाड़ा में चल रहे ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को मेंस सिंगल्स कैटेगरी के क्वालीफाई के अंतिम राउंड में श्रेयांस का मुकाबला केरल के तेजस शिककुमार से हुआ। पहले गेम में श्रेयांस ने अच्छे शॉट खेलकर तेजस को 15-13 से हराया। इसी तरह दूसरे गेम में भी श्रेयांस ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए तेजस को 15-7 से हराकर आसान जीत दर्ज की और मेन ड्रॉ में जगह बनाई। क्वालीफाई के तीसरे राउंड में श्रेयांस ने मध्यप्रदेश के शिशिर को 15-5, 15-6 से हराकर आसान जीत दर्ज की थी।
तीसरे राउंड में जयादित्य हारे : मेंस सिंगल्स कैटेगरी में जयादित्य प्रताप सिंह को हार झेलनी पड़ी। क्वालीफाई के तीसरे राउंड में जयादित्य और कर्नाटक के हेमनाथ के बीच मुकाबला हुआ। पहले गेम में हेमनाथ ने अच्छा खेल दिखाते हुए जयादित्य को 15-7 से हराया। दूसरे गेम में भी हेमनाथ ने बिना मौका नहीं गंवाए और जयादित्य को 15-6 से हराकर आसान जीत दर्ज की। वहीं, चौथे राउंड में मनीष गुप्ता को सौरभ ने 17-15, 15-7 से हराया।
मेंस डबल्स में ईशान-विष्णु की जीत, अब मेन ड्रॉ में उतरेंगे
मेंस डबल्स में ईशान व विष्णुवर्धन की जोड़ी ने जीत के साथ मेन ड्रॉ जगह पक्की कर ली है। 14 मिनट तक चले मैच में ईशान-विष्णु की जोड़ी ने आंध्रप्रदेश के रवि की जोड़ी को 15-9, 15-6 से हराया। इसी क्वालीफाई के अंतिम राउंड में मनीष-सुजय की जोड़ी ने गौरव की जोड़ी को 15-11, 15-12 से हराकर मेन ड्रॉ में जगह बनाई।