• Hindi News
  • National
  • Raipur News Ignore Elderly People Over 50 Can Check Freezing If There Is An Eyesight Or Pain In The Eyes

धुंधला दिखे, आंखों में जलन या दर्द हो तो न करें इग्नोर 50 से अधिक उम्र के बुजुर्ग करा सकते हैं फ्री चेकअप

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दैनिक भास्कर और सांई बाबा आई हॉस्पिटल की ओर से हमारे बुजुर्ग, हमारा अभिमान... कैंपेन के तहत आठ दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच कैंप और मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप लगाया जा रहा है। फाफाडीह स्थित सांई बाबा आई हॉस्पिटल में लगाए गए कैंप में निशुल्क ट्रीटमेंट के साथ ही लोगों को आंखों को सुरक्षित रखने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं। आई स्पेशलिस्ट डॉ. आशीष महोबिया और कार्निया एक्सपर्ट डाॅ. सोनल व्यास ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ ही आंखों की प्राॅब्लम भी बढ़नी शुरू हो जाती है। उम्र 40 होते ही रूटीन आई चेकअप जरूर कराएं। इस एज में डायबिटीज के कारण भी आंखों की रोशनी खत्म होने की आशंका भी होती है। अगर आपको धुंधला दिखे, आंखों में जलन या दर्द, ड्राइनेस महसूस हो, आंखें लाल हों तो इसे इग्नोर करने के बजाय डाॅक्टर से चेकअप कराएं। बिना चेकअप मेडिकल की दवा के भरोसे इलाज खतरनाक हो सकता है।

चेकअप के लिए करवाएं फ्री रजिस्ट्रेशन: फाफाडीह स्थित सांई बाबा आई हॉस्पिटल में 2 दिसंबर तक लगाए गए कैंप के तहत 50 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गाें का फ्री आई चेकअप और मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है। निशुल्क नेत्र जांच शिविर की सुविधा सिर्फ बुजुर्गाें के लिए है। निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा बीपीएल कार्डधारकों के लिए है। दोपहर 3 से शाम साढ़े 7 बजे तक फ्री चेकअप करवा सकते हैं। नामी आई एक्सपर्ट्स की टीम अब तक सैकड़ों का चेकअप कर चुकी है। चेकअप के लिए 82519 74202 पर संपर्क कर फ्री रजिस्ट्ेशन करवा सकते हैं।

दैनिक भास्कर और सांई बाबा आई हॉस्पिटल का फ्री चेकअप कैंप 2 तक, मोतियाबिंद का आॅपरेशन भी किया जा रहा है