- Latest News
- मलेरिया डे
- MI vs SRH
- UP Board Result 2018 10th
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
सड्डू-उरकुरा शाॅर्टकट रोड: आधी बनी, आधी अटकी, क्योंकि रेलवे ने नहीं दी एनओसी
इस सड़क के दो किमी के हिस्से को पीडब्ल्यूडी ने तीन साल पहले बनाया था।
Bhaskar News | Last Modified - Apr 17, 2018, 06:35 AM IST
रायपुर.राजधानी के आउटर में हजारों लोग रेलवे आैर पीडब्ल्यूडी के बीच खींचतान से परेशान हो गए हैं। रोजाना मोवा-सड्डू और आसपास के ढाई हजार से ज्यादा लोग भिलाई जाने के लिए सड्डू से उरकुरा के बीच 4 किमी लंबी सड़क का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें 2 किमी सड़क तो बनी है लेकिन बाकी दो किमी का काम तीन साल से चालू नहीं हो पाया है। दो किमी का यह पैच गड्ढों और धूल से इस तरह सराबोर है कि परेशानी की वजह से लोगों ने करीब आठ से दस किलोमीटर घूमकर रिंग रोड से भिलाई जाना शुरू कर दिया है।
इस सड़क के दो किमी के हिस्से को पीडब्ल्यूडी ने तीन साल पहले बनाया था। जिस दो किमी का काम अटका है, वह रेलवे की जमीन पर है। दिक्कत ये है कि इसे रेलवे न खुद बना रहा है, और न ही पीडब्ल्यूडी को इसे बनाने की एनओसी दे रहा है। हैरतअंगेज यह है कि रेलवे के सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी किसी सड़क का मामला जानकारी में नहीं है।
शहर के दक्षिण दिशा में जाने पर मोवा, सड्डू, साइंस सेंटर, परसुलीडीह जैसे कई इलाके मिलते हैं। यहां रहने वाले अधिकांश लोग भिलाई के लिए सड्डू से उरकुरा मार्ग का उपयोग करते हैं। इस मार्ग से लगभग दो से ढाई हजार लोग रोजाना गुजरते हैं। लेकिन पिछले तीन साल से इस सड़क से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। भास्कर ने जब मामले की पड़ताल की तो पाया कि सड्डू से उरकुरा की कुल लंबाई लगभग चार किलोमीटर है। इनमें से दो किलोमीटर सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया है, लेकिन इसके बाद की दो किलोमीटर सड़क पर काम बंद कर दिया गया है। क्योंकि दो किलोमीटर लंबी यह सड़क रेलवे के अधीन है। इस सड़क को या तो रेलवे बनाएगा या फिर पीडब्ल्यूडी उसी शर्त पर बना सकता है जब उसे रेलवे एनआेसी दे दे।
कुछ ने रूट बदल दिया तो कुछ की जाना मजबूरी
खतरनाक हो चुके इस सड़क पर हादसे के कारण कुछ लोगांे ने तो अपना रूट ही बदल दिया है, भले ही उन्हें लगभग 10 से 12 किलोमीटर घूमकर भिलाई की सड़क तक पहुंचना पड़े लेकिन वे इस सड़क से जाना मुनासिब नहीं समझते। तो कुछ कामकाजी लोग जिनकी फैक्ट्री या दफ्तर इस मार्ग से पास हैं उनको इसी सड़क से जाना पड़ता है, क्योंकि घूमकर जाने पर अक्सर वे देरी से आफिस पहुंचते हैं। लोगों का कहना है कि यदि रेलवे की आेर से पहल की जाती है तो हजारों लोगों की तकलीफ दूर हो जाएगी।दो किलोमीटर में 400 से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढे
सड़क को देखने से यकीन नहीं होता कि इस तरह की सड़क रायपुर से आसपास कहीं हो सकती है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है उसके बाद प्रदेश के किसी ग्रामीण इलाके में भी ऐसी खतरनाक सड़क नहीं बची होगी। लेकिन शहर से लगे इलाके के लोगों को ही ऐसी सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़क की हालत ऐसी है कि यहां पर दो किलोमीटर में लगभग 400 से ज्यादा गड्ढे हैं। गड्ढों की साइज इतनी बड़ी कि इसमें ट्रक भी घुसे तो न निकल पाए।अक्सर फंस जाते हैं ट्रक
इस मार्ग पर गड्ढों पर छोटी गाड़ियां तो किसी तरह निकल जाती हैं लेकिन भारी वाहन अक्सर इस मार्ग पर फंस जाते हैं। कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस आेर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। कई बार तो भारी वाहनों को गड्ढों से निकालने के लिए मंगाए गए क्रेन भी इन्ही गड्ढों में फंस जाते हैं। इससे सड़क पर लंबा जाम भी लग जाता है।इनको होगा फायदा
इस सड़क के बन जाने से मोवा, सड्डू, दलदलसिवनी, साइंस सेंटर के अलावा लगभग आधा दर्जन से ज्यादा निजी काॅलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कई बार लोग इसे बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन सड़क नहीं होने के कारण लोगों को लगभग दस से 12 किलोमीटर तक घूमकर जाना पड़ता है।बारिश में परेशानी ज्यादा
सड़क पर गड्ढों के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को गर्मी या दूसरे मौसम में उतनी समस्या नहीं होती वे किसी तरह गड्ढों से हिचकोले खाते हुए निकल जाते हैं। लेकिन बारिश के समय इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है, क्योंकि पानी भरे होने के कारण पूरी सड़क सपाट दिखती है आैर यदि बिना सावधानी के इस सड़क से गुजरे तो किस गड्ढे पर कब कौन गिर जाएगा यह कह पाना मुश्किल है।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Raipur News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From News
Recommended
Live Hindi News
मोदी-जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी; भारत-चीन के बीच ना कोई करार होगा, ना ही साझा बयान होगा 4 mins UGC ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, 8 तो सिर्फ दिल्ली की हैं 34 mins ओडिशा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म; हालत नाजुक, 4 दिन से कोमा में पीड़िता 41 mins यहां होटल में चल रही थी ऐसी पार्टी, रेड पड़ी तो इस हाल में निकाले गए लोग 58 mins पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में भारत नहीं होगा शामिल; कहा, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते 5 mins कास्टिंग काउच पर सरोज खान को मिला रेणुका चौधरी का साथ, कहा- ये हर जगह है, इससे संसद भी अछूती नहीं 13 mins रेप के बाद 6 साल की बच्ची कोमा में, आरोपी बोला- 3 बार दीवार में मारा था सिर 18 mins 25 अप्रैल का राशिफल: मेष और मिथुन सहित 5 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ 25 mins कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकी मार गिराए, पुलिसकर्मी समेत 2 जवान शहीद 33 mins आईपीएल-11: 22 मुकाबलों में गेंदबाजों का रहा दबदबा, 267 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा 51 mins चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज करने का फैसला सोच-समझकर लिया: वेंकैया नायडू 52 mins आतंकियों को समर्थन देने वाले देशों पर कार्रवाई करे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद- SCO बैठक में सुषमा स्वराज 1 mins UP Board Result 2018 10th: 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, जानिए कहां देख सकते हैं ये रिजल्ट 23 mins आसाराम की पूरी कहानी: 400 आश्रम-ट्रस्ट, सिर्फ तीसरी क्लास तक ही की पढ़ाई- पिता का कारोबार भी संभाला 42 mins MI vs SRH: क्या सचिन तेंडुलकर को बर्थ-डे गिफ्ट दे पाएगी मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स से है मुकाबला 50 mins आम चुनाव: भाजपा की उन 90 सीटों पर नजर, जहां 2014 में दूसरे नंबर पर रही थी; केरल में खाता खोलने की तैयारी 17 mins 160km का माइलेज देने वाला इंडिया का पहला स्कूटर, कार जैसे फीचर्स से है लैस 12 mins एक DTH छतरी से 2 TV पर देखें अलग-अलग चैनल्स, बस करना होगा ये आसान काम 12 mins 30 दिन तक मच्छर रहेंगे आपसे दूर और खर्च होंगे सिर्फ 3 रु, घर पर बनाएं ये लिक्विड 12 mins एकादशी+गुरुवार के शुभ योग में करें ये उपाय, दूर होंगे दोष और होगा फायदा 15 mins नए घर में जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो बाद में आ सकती हैं परेशनियां 16 mins रियलिटी शो में ईशान खट्टर को मिली छोटी बहन, देखते ही करने लगी ये डिमांड 52 mins 'संजू' में हूबहू संजय दत्त की कॉपी लग रहे रणबीर, क्या आपने देखीं ये PHOTOS 57 mins कास्टिंग काउच पर बयान देकर फंसी सरोज खान,एक्ट्रेसेस ने ऐसे निकाला गुस्सा 29 mins बायोपिक 'संजू' का टीजर रिलीज, इमोशनल कर देती है फनी अंदाज में शुरू हुई कहानी 48 mins रिलीज हुआ संजय दत्त की बायोपिक का टीजर, सोशल मीडिया पर लोग यूं ले रहे मजे 59 mins जीएसटी कलेक्शन के लिए कैश आधारित लेखा प्रणाली अपनाएगी फाइनेंस मिनिस्ट्री 10 mins हीरो मोटो की बाइक-स्कूटर 625 रु तक हुए महंगे, इनपुट कॉस्ट बढ़ने का असर 46 mins भगोड़े आर्थिक अपराधियों की 15 हजारCr की एसेट होंगी अटैच, ऑर्डनैंस के तहत ED की तैयारी 57 mins ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए अलग पॉलिसी बनाएगी सरकार, टास्क फोर्स का किया गठन 8 mins