चिखली के आगे गठुला नाला, मुक्तिधाम, बोरी से तिलई रोड वाले क्षेत्र में इन दिनों जुआ खेलने के लिए नई फड़ बना ली गई है। यहां बाकायदा तंबू लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है। चिखली के कुछ युवाओं के द्वारा बेखौफ नई फड़ लगवाई गई है। इसमें राजनांदगांव के अलावा दल्ली राजहरा, दुर्ग-भिलाई, रायपुर, धमतरी, बिलासपुर से लेकर नारायणपुर तक के जुआरी पहुंच रहे हैं।
दैनिक भास्कर के पास हाल ही का एक वीडियो आया है, इसमें बाकायदा तंबू लगाकर 25 से 30 लोगों के द्वारा जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहा है। लंबे समय से पुलिस के द्वारा भी इस दिशा में रेड नहीं की गई है। पुलिस की ढिलाई की वजह से यहां बेखौफ इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। जुआरियों के द्वारा बाकायदा शूटर भी तैनात किए जा रहे हैं, जो आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं।