• Hindi News
  • Chhatisgarh
  • Saraipali
  • नियुक्ति... चुनाव संचालन समिति की प्रभारी बनीं शिखा
--Advertisement--

नियुक्ति... चुनाव संचालन समिति की प्रभारी बनीं शिखा

Dainik Bhaskar

May 30, 2018, 03:30 AM IST

Saraipali News - सराईपाली| आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। समिति में चुनाव प्रभारी शिखा दास, सह...

नियुक्ति... चुनाव संचालन समिति की प्रभारी बनीं शिखा
सराईपाली| आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। समिति में चुनाव प्रभारी शिखा दास, सह प्रभारी जावेद अख्तर, केंद्रीय पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, विधायक प्रत्याशी प्रभाकर ग्वाल, संगठन मंत्री बेलाल सेन विशाल, विधानसभा प्रमुख आशिक हुसैन, बसना संगठन प्रभारी संकल्प दास, सचिव टिकेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष मुरारी प्रधान, संगठन प्रभारी नितेश सेंदल, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, युवा अध्यक्ष किशोर मिश्रा, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्राचार्य, युवा नेता तेजराम, मनोज प्रधान, आनंद गोयल, दीनबन्धु चंद्रवंशी, ऋषिकेश प्रधान, मो. गफार नंदू राय, दोजकुमार राय, कोमल कुमार पटेल, हृदय देवांगन, टेनसिंह खुंटे, पूर्णचंद्र भोई, बबलू पांडे, प्रतिभा ग्वाल, जय प्रकाश साव, सोमनाथ पटेल, क्षिति भोई, किशोर तांडी, प्रमोद ग्वाल, करुणा कर, आमोद ग्वाल, लिंगराज, नृपराज, छत्रपति विशाल, तोपचंद दीवान, गणेश आदि होंगे।

X
नियुक्ति... चुनाव संचालन समिति की प्रभारी बनीं शिखा
Astrology

Recommended

Click to listen..