चंदौरा थानांतर्गत ग्राम रामपुर में मंगलवार शाम एक ट्रैक्टर के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे ट्रैक्टर मालिक अरुण पटेल का पुत्र आशीष पटेल चलाते हुए गांव में कहीं जा रहा था। इसी दौरान रामपुर अटल चौक के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन चला रहा आशीष पटेल ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।