सीतापुर | शाम को घर से निकली युवती का शव नदी मिला है। थाना प्रभारी अनूप एक्का ने बताया कि शकुंतला 25 वर्ष शुक्रवार शाम छह बजे घर से महज 100 मीटर दूर स्थित माड़ नदी में चेहरा धोने गई थी। जब देर शाम तक नहीं आई तो परिजन उसे खोजने नदी के पास गए लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद शनिवार को दोपहर के समय गांव के कुछ बच्चों ने नदी में लाश देखी। गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो लाश शकुंतला की थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को आशंका है कि वह शौच के बाद नदी में गई होगी और डूबने से मौत हो गई।