प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
संभाग स्तरीय आयोजन में विवाह थीम पर आधारित प्रतियोगिता में कोरिया जिले के प्रतिभागी नवल साय एवं साथी को प्रथम तथा अम्बिकापुर के लोकनाथ एवं साथी को द्वितीय, फसल कटाई थीम पर आधारित प्रतियोगिता में सूरजपुर के गंभीर साय एवं साथी को प्रथम, विकासखंड अम्बिकापुर के सुखराम एवं साथी को द्वितीय, पारंपरिक त्यौहार पर आधारित प्रतियोगिता में जशपुर के मोहनलाल भगत और साथी को प्रथम एवं अम्बिकापुर के ललिता एवं साथी को द्वितीय तथा ओपन केटेगरी प्रतियोगिता में सूरजपुर के बुधराम एवं साथी को प्रथम एवं अम्बिकापुर के राजेन्द्र प्रसाद एवं साथी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।